लोग यूट्यूब चैनल तो बना लेते है और लगातर वीडियो भी अपलोड करते है लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पते आईये जानते है पांच कारण जिससे Content Creators यूट्यूब पर सफल नहीं हो पाते हैं
लोग यूट्यूब चैनल तो बना लेते है और लगातर वीडियो भी अपलोड करते है लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पते आईये जानते है पांच कारण जिससे Content Creators यूट्यूब पर सफल नहीं हो पाते हैं
नियमित रूप से वीडियो अपलोड न करने से चैनल की ग्रोथ पर असर पड़ता है। दर्शक निरंतरता high quality videos चाहते हैं और अनियमित अपलोड उन्हें आपसे दूर कर सकते हैं।
बहुत से लोग अपने दर्शकों की पसंद को समझ नहीं पाते और ऐसे कंटेंट बनाते हैं जो लोगों को पसंद नहीं आता।
सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर अपने वीडियो का प्रमोशन न करना भी असफलता का एक कारण हो सकता है। प्रमोशन से ज्यादा लोगों तक पहुंचा जा सकता है।
सफलता रातों-रात नहीं मिलती। कई लोग जल्दी हार मान लेते हैं और लगातार मेहनत नहीं कर पाते, जो सफल होने के लिए जरूरी है।