success story :एक आइडिए से खड़ी कर दी 64 हजार करोड़ रुपये की कंपनी 150 बार हर हुई थी

ऑनलाइन ऐप ड्रीम 11 के फाउंडर और CEO हर्ष जैन ने अपने दोस्त भावित सेठ के साथ मिलकर इस कंपनी की शुरुआत की थी।

– 2008 में हर्ष और भावित ने ड्रीम 11 के आइडिया पर काम शुरू किया

आज dream 11  कंपनी का मार्केट वैल्‍यू 64 हजार करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है

आज सफलता के मुकाम पर बैठी यह कंपनी कभी पाई-पाई को मोहताज थी कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ था

आज इस ऐप के बारे में देश का बच्‍चा-बच्‍चा जानता है। इस ऐप पर फैंटेसी क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल सहित तमाम खेल को लेकर सट्टेबाजी की जाती है,

ड्रीम 11 के पीछे दो दोस्तों का हाथ है। हर्ष जैन ने अपने दोस्त भावित सेठ के साथ मिलकर ड्रीम 11 की शुरुआत की थी।

उन्होंने पूरे 150 वेंचर्स के पास जाकर अपना आइडिया सुनाया और निवेश करने की गुहार लगाई।

इसके बाद से कंपनी का नाम बच्चे-बच्चे के जुंबा पर चढ़ गया। भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी की स्‍पांसरशिप भी ड्रीम 11 के पास ही है।