Byju’s Crisis इस अरबपति की नेटवर्थ हुई जीरो एक साल पहले 17,545 करोड़ रुपए थी, फोर्ब्स ने बिलेनियर लिस्ट से बाहर किया

भारत में ये पहली बार हुवा है की कोई युवा 2.1 बिलियन डॉलर की कंपनी बनाई और कुछ साल बाद आज की नेटवर्थ शून्य हो गई है। जी है हम बात कर रहे है एडटेक कंपनी  बायजूस के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन जी की | जिसकी एक साल पहले 17,545 करोड़ की नेटवर्थ थी लेकिन यहाँ

byju's crisis

education company byju’s ki valuation 2022 में 22 बिलियन डॉलर की थी। लेकिन फोर्ब्स की रिपोर्ट में एक बड़ा बयान सामने आया है फोर्ब्स ने बतया है की 2023 की लीस्ट से इस बार 2024 में 4 लोगों को बाहर किया गया है जिसमे से एडटेक कंपनी बायजूस के फाउंडर बायजू रवीन्द्रन जी भी शामिल है | आई समझते है बायजूस का पूरा विवरण

ravindar jain की स्कूली शिछा

रवींद्रन जी ने साल 2011 में बायजूस की स्थापना की थी byju’s ka founder ravindra jain जी है रविंदर जी के पत्नी का नाम दिव्या है उनकी स्कूली शिच्छा अच्छी थी और वे बोर्ड में भी शामिल हैं जैसे की हम सब जानते है की बुयजुस पिछले कुछ सालो से यह एडटेक कंपनी लोस्स में चल रही है अकेडमिक कंपनी बुयजुस लोस्स में चल रहे के करना byju’s ke shareholders ने कुछ महीने पहले वोटिंग करवाई थी रवींद्रन को CEO पद से हटाने के लिए

byju's crisis

ravindar jain 2011 में शुरू किया स्टार्टअप

जैसे हर एक बिज़नेस सुरवती दौर में एक छोटी जगह या कम लगत में होती है | उसी तरह बायजू की भी शुरुआत एक छोटी कोचिंग क्लास से की थी, लेकिन बायजू के पास एक बड़ी समस्या होती थी की | उन्हें दूसरे शहरों तक जाकर बच्चों को पढ़ाना पड़ता था. जो की एक कठिन और समय भी काफी जायद लगत है एक जगह से दूसरे जगह जाते थे |

ऐसे में उनके मन में एक विचार आया कि क्यों ना एक ही जगह रहकर देश भर के स्टूडेंट्स तक पहुंचा जाए जिससे समय भी काम लगेग और अधिक बचो के साथ पहुंचा सकते है | इसी आईडिया के साथ उन्होंने साल 2009 में CAT के लिए ऑनलाइन वीडियो बेस्ड लर्निंग प्रोग्राम को लॉन्च किया . जिसके बाद साल 2011 में Think & Learn नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया, जिसे हम Byju’s के नाम से जानते है. फिर चार साल बाद 2015 में ravindar jain ne byju’s –the learn app को लॉन्च किया.

धयान दे दोस्तों हमें एक लेख लिखा है जिसमे हमने आसान और सरल भाषा में विश्तार से समझया है की आप google adsens के मध्यान से online earning कर सकते है बिना किसी इन्वेस्टमेंट के और वो भी आपने स्मार्ट फ़ोन से घर बैठे इस लेख का लिंक लिंक निचे दिया गया है 👇 
google adsens लेख के लिंक के लिए यहाँ क्लिक करे

कैसा बने बायजू रवींद्रन अरबपति

साल 2012 में भारत में 4g आता है और लोगो को इंटरनेट में रूचि आने लगी साथ ही स्मार्टफोन की भी बढ़ती डिमाण्ड तेजी से बढ़ने लगी और ये समय Byju’s ऐप के  लिए गेमचेंजर साबित हुआ. और मात्र महज 7 साल में Byju’s ke funder Byju Raveendran जी अरबपति बन गए. इंटरनेट की माध्यम से ऑनलाइन एजुकेशन कंटेंट मुहैया कराया जाता है, paid कोर्स के साथ कुछ फ्री हैं तो थे | साल 2017 में bollywood actress shahrukh khan को कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया. साल 2019 में कंपनी ने भारतीय इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी तक पहुंच गई.यानि स्पॉन्सर किय

byju’s crisis reason in hindi

byju’s crisis होने का के बड़ा reason है की byju’s के निवेशक ने अंतरिम ऑर्डर पास कर लिया जिसके करना से बीजूस के पास आर्थिक समस्या देखने को मिली | बीजूस बैंक से लोन भी पास नहीं करवा सकता है निवेशक ने अंतरिम ऑर्डर के कारण जिससे बीजूस के कर्मचारियों को वेतन देने में देर होती दिखयी दी और वेतन न मिक्ने के कारण कई सरे कर्मचारी गुसा हुवे और कई ने काम करना छोड़ दिया यानि इस्तीफा दे दिया जिससे बीजूस सर्विस में कमी देखने को मिले

 

बीजूस आपने शुरवाती दिनों में ads यानि की पर्चर पर काफी जायद खर्च कर दिया यह भी एक कारण है byju’s crisis होने का

  • बीजूस के निवेशकों का अंतरिम ऑर्डर पास कर लेना
  • बीजूस को बैंक से लोन न मिल पाना
  • बीजूस के कर्मचारियों को सही समय पे वेतन न मिल
  • बीजूस के कर्मचारियों के द्वार की जाने वाली मतभेद वेतन न मिलने पर
  • शुरवाती दिनों में पर्चर परशर में जायद खर्च कर देना

byju's crisis सारांश

byju’s crisis के इस लेख में हमने पढ़ की कैसा byju’s company शुरू किया और billiona में तक ले गए जो एक अच्छी बात लेकिन byju’s company के कुछ कमियों और गलती के करना आज कंपनी का वलूशन कम हो गया है इस लेख को आपने सभी दोस्तों के साथ जरूर साझा करे निचे दिए गए लेख को भी पढ़े

My name is Neha Yadav, I am a resident of Delhi. I started blogging in the year 2023. I like to write about finance and business news updates or explain them to people in simple language. And I am working for sharing finance and business news updates in moneyblog24.in. Thank you

Sharing Is Caring:

Leave a Comment